BJP List : दिल्ली से लौटने के बाद एनडीए में सीट बंटवारे और चिराग पर बोले सम्राट चौधरी, सीएए को लेकर कही यह बात

[ad_1]

Bihar News : BJP Bihar Samrat Chaudhary told on bjp list for election 2024 nda seat sharing chirag paswan

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अब तक बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर अबतक संशय बना हुआ है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि सीट शेयरिंग भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है। चुनाव की घोषणा से पहले सीट शेयरिंग भी हो जाएगा। उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं क्या?, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पर कोई नाराजगी नहीं है, सभी लोग एक साथ रहेंगे।

चिराग पर अभी भी बना है संशय 

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि सीट शेयरिंग को लेकर उइपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं। हालांकि चिराग पासवान दिल्ली जाने से पह्ले एयरपोर्ट पर स्पष्ट किया कि नाराजगी की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर बहुत जल्द बात बन जाएगी लेकिन साथ ही वह गठबंधन के सवाल पर अपने एक कार्यक्रम में खुले मंच से यह भी कहा कि मेरा गठबंधन जनता से है।

उपमुख्यमंत्री ने सीएए को लेकर कही यह बात

सीएए को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सिटीजनशीप एक्ट है। इसमें तो किसी की नागरिकता जानी ही नहीं है। इसमें नागरिकता देना है। चाहे वह पाकिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यक हो, बांग्लादेश से आए हुए अल्पसंख्यक हो, या फिर अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यक हों, उनको नागरिकता देना है किसी का लेने की बात नहीं है।

जानिए क्या है सीएए

सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून, भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से उत्पीडन या किसी और कारण से अपना देश छोड़कर भारत में रहना चाहते हैं, ऐसे लोगों को सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन्हें भारत की नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त करती है, यही सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून है। इसका किसी भी भारतीय नागरिक से कोई लेना देना नहीं है, चाहे वह किसी भी धर्म के हों।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *