[ad_1]

आतिशी
– फोटो : PTI
विस्तार
दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच फिर विवाद हो गया है। दिल्ली सरकार ने इस सत्र से दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़े बच्चों को जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग दिलाने की घोषणा की है। वहीं भाजपा ने प्रश्न किया है कि जब दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में गणित-विज्ञान की पढ़ाई ही नहीं होती तो सरकार किन बच्चों को मुफ्त कोचिंग दिलाने की बात कर रही है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा मंत्रालय संभाल रहीं आतिशी मारलेना ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार अपने बच्चों को जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराएगी। इससे बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में महंगी शिक्षा पर पढ़ रहे बच्चों की तुलना में समान रूप से विकास करने का अवसर उपलब्ध हो सकेगा।
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कार्यान्वयन के अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस फ्लैगशिप प्रोजेक्ट टीम के साथ समीक्षा बैठक की। वर्चुअल स्कूल के लिए इस सत्र के दाखिले जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस साल से दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में छात्रों को एक्सपर्ट्स द्वारा जेईई और नीट जैसी कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग भी दी जाएगी| नए सत्र में दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल से जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
[ad_2]
Source link