BN Mandal University: छात्र संगठनों ने रोकी PG सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा; प्रधानाचार्य से की धक्का-मुक्की

[ad_1]

Student organizations stopped PG second semester examination in BN Mandal University; scuffle with principal

परीक्षा विभाग के सामने प्रदर्शन करते छात्र संगठन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार यानी आज से शुरू होने वाली पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को विभिन्न छात्र संगठनों ने रोक दिया है। सुबह छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद किसी तरह छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए। छात्र संगठनों के हंगामा के कारण 10 बजे तक परीक्षा शुरू नहीं हो पाई थी। खबर लिखे जाने तक छात्र संगठनों का हंगामा जारी था। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार छात्र नेताओं से बार-बार परीक्षा संचालन में सहयोग की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र नेता परीक्षा संचालन में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों से बातचीत करने पहुंचे प्रधानाचार्य के साथ धक्का-मुक्की करने की भी बात सामने आई है। पुलिस प्रशासन के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया। छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा केंद्र में बदलाव करने और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार और गुरुवार को विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई थी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर (सत्र 2022-24) की परीक्षा 15 से 23 दिसंबर तक होगी। इसके लिए सहरसा में दो, मधेपुरा और सुपौल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में व्यवधान डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

छात्रहित में तीनों जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठनों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया है। निजी बीएड कॉलेज से परीक्षा केंद्र हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड बेवसाइट से डाउनलोड नहीं हो रहा है, वैसे विद्यार्थी फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिट कार्ड और सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म की फोटोकॉपी लेकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

 

दो पाली में होगी पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

पीजी सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा को लेकर सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए की परीक्षा पहली पाली में और ग्रुप बी की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 बजे से शाम के 4:30 बजे तक होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *