[ad_1]

UP Board Exam
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की शाम दूसरी पाली की परीक्षा के बाद 12वीं के छात्रों ने नकल के नाम पर हंगामा कर दिया था। सीसीटीवी कैमरे के तार तोड़ डाले थे। मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसडीएम फतेहाबाद अनिल कुमार पहुंचे। मामला परीक्षा केंद्र भलोखरा स्थित नेताजी हिम्मत सिंह इंटर कॉलेज का है।
परीक्षा केंद्र पर हंगामे के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया था कि कुछ छात्रों से पैसे लेकर नकल कराई जा रही है। जांच के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे एसडीएम ने केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य स्टॉफ से बातचीत की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चों से कॉपी जल्दी ले ली गई थी।
कुछ बच्चों से कापी बाद में ली गई। इसी को लेकर छात्रों ने हंगामा किया गया था। जिन बच्चों ने पैसे लेकर नकल कराए जाने के आरोप लगाए हैं। उनके भी बयान पेपर वाले दिन जाकर लिए जाएंगे। बताया कि परीक्षा केंद्र के कैमरे चालू मिले हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। उसके आधार पर जांच की जाएगी।
उप जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट रतेंद्र सिंह को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की नकल या अव्यवस्था पाई गई तो विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। वही विद्यालय प्रबंधन को भी नकल व अव्यवस्था पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए चेताया गया है।
[ad_2]
Source link