Bomb Blast in Bihar : विस्फोट में घायल दो बच्चों की मौत, आरोपी के घर से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान मिला

[ad_1]

Bihar News : Two children killed in bomb blast in banka bihar, minority area searched by bihar police

घटनास्थल पर जांच करती एफएसएल टीम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बांका में हुए बम विस्फोट में जख्मी दो बच्चों की इलाज के दौरान हो गई, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों मो. इस्माइल और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों आरिफ अंसारी, फारूक अंसारी उर्फ जफीर अंसारी और असगर अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतकों में स्माइल अंसारी का पुत्र कुर्बान (8) और सद्दाम अंसारी का पुत्र सनाउल्लाह (5) शामिल हैं। घटना धोरैया थाना क्षेत्र के अहिरो गांव की है।

दो आरोपी गिरफ्तार 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि बम विस्फोट की घटना में अहिरो गांव निवासी मो. इस्माइल तथा नूर मोहम्मद की संलिप्तता पायी गई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक टोले में हुए बम विस्फोट मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार के बयान पर धोरैया थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया है कि अहीरो गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल, आरिफ अंसारी ,फारूक अंसारी उर्फ जफीर अंसारी, असगर अंसारी तथा नूर मोहम्मद बाहर से बम और बम बनाने की सामग्री मंगवाते थे। शुक्रवार को मोहम्मद इस्माइल के घर के सामने चार बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक बम विस्फोट हो गया, जिसमें चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आननफानन में सभी घायल बच्चों को बांका अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने की वजह से उनका प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। दो बच्चों कुर्बान और सनाउल्लाह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य दो बच्चे अबू अनीफा और मुस्तफा का मायागंज में इलाज चल रहा है।

बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद 

बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मोहम्मद इस्माइल के घर की तलाशी ली, जहां उसके सबसे पीछे वाले झोपड़ीनुमा मिट्टी के रसोई घर से कागज में लपेटा हुआ बारूद, महीन गिट्टी, कांच का महीन टुकड़ा, सल्फर जैसा पाउडर और लकड़ी एवं प्लास्टिक के दो ढक्कन से बना एक तराजू तथा हरे रंग का पाउडर बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जप्त करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को बांका जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में धोरैया थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उधर घटना के बाद शनिवार को एफएसएल टीम भी जांच के लिए अहिरो गांव पहुंची है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *