Border Tourism: सीमा पर विकास की रेखा, आईबी पर 40 होमस्टे चिह्नित, जीरो लाइन का देख सकेंगे नजारा

[ad_1]

Border Tourism: 40 homestays marked on IB in samba can see the view of zero line

सीमा पर स्थित होम स्टे
– फोटो : एजेंसी

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांबा जिला कौशल समिति एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज मिलकर युवा उद्यमियों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित करेंगे। इसको लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन और सांबा के जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा के बीच अनुबंध हुआ।

समझौते के तहत 40 चिह्नित होमस्टे मालिकों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और व्यवसाय बढ़ाने के तरीके बताए जाएंगे। सीमा देखने के लिए आने वाले पर्यटक अब जीरो लाइन पर खेती देख सकेंगे। लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे और बंकरनुमा होमस्टे में ठहर सकेंगे। इन परियोजनाओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है। 

रामगढ़ में लाइब्रेरी और जिम स्थापित करने और सांबा में सामुदायिक बंकरों को मॉडल बंकरों में बदलने की योजना पर काम चल रहा है। इसको लेकर सीमावर्ती लोगों विशेषकर युवा उद्यमियों में उत्साह है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *