BPSC Exam: परीक्षा की तारीख बदलने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी; उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

[ad_1]

Muzaffarpur: Candidates took to streets demanding change of BPSC exam date; Gave warning of violent protest

प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के अभ्यर्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में BPSC की मार्च 2024 में होने वाली संभावित शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) की परीक्षा को लेकर के प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए अभ्यर्थियों ने सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि वे सरकार द्वारा जारी संभावित तिथि को लेकर के विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, BPSC के द्वारा मार्च 2024 में संभावित की गई तिथि को लेकर बीपीएससी का प्रशिक्षण ले रहे 2022-2024 वर्ष के अभ्यर्थी शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस तिथि में संशोधन किया जाए।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी द्वारा और अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसको लेकर पूर्व में सभी को दिलासा भी दिया था। उसके बाद भी सरकार ने वादा खिलाफी की है। इसके साथ ही हमारी मांग है कि नई तिथि की घोषणा करें ताकि हम सभी छात्र-छात्राओं का और अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। अगर मांग नहीं मांगी गई तो हम चरणगत तरीके से सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और प्रदर्शन करेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *