BPSC Exam : शिक्षक भर्ती के एकल पाली वाली परीक्षा स्थगित, एडमिट कार्ड को लेकर बीपीएससी ने कही यह बात

[ad_1]

BPSC Exam: Single shift exam of third phase of teacher recruitment postponed, BPSC TRE 3, Admit Card

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा  (BPSC TRE 3.0)के तीसरे तरह की एक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 16 मार्च को एक ही पाली में होने वाली थी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि 16 मार्च होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। 15 मार्च होने वाली परीक्षा होगी। इसके लिए सात मार्च से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

26 जिलों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी

बीपीएससी की ओर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले नौ से दस के सभी विषय, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा ग्यारह और बारह के सभी विषय और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा छह से दस के सभी विषयों की परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। वहीं 15 मार्च को 26 जिलों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

BPSC TRE 3.0 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड  

  • बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद बिहार टीचर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

     

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *