BPSC Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा सात दिसंबर से, आयोग ने इस बार की है कुछ अलग योजना; तैयारी के साथ पढ़ें यह खबर

[ad_1]

Bihar News : Bihar Public Service Commission BPSC TRE 2.0 exam instruction, bpsc teacher exam update today

प्रेंस कांफ्रेंस करते बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और सचित रवि भूषण।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


7 दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो रही है। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए लगभग 8,41,835 लाख अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा गया है। पिछले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरने में काफी गलती थी। इस बार अभ्यर्थी पहले ही इसका अभ्यास कर लें।

सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर कही दी यह बात

वहीं अध्यक्ष ने प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर कहा कि टीआरई 1 का सप्लीलेंट्री रिजल्ट देना हमारी पहली प्राथमिकता नहीं है। रिजल्ट तभी निकलेगा, जब हम इसके लिए तैयार हो जाएंगे। अध्यक्ष ने टीआरई 2 के रिजल्ट के साथ सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का इशारा भी किया। उनका कहना है कि हम बीपीएससी की अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट पर भी फोकस कर रहे हैं। एनआईओएस के डीएलएड वालों का क्या होगा? इस सवाल के जवाब में कहा कि एनआईओएस का सर्टिफिकेट जो सुप्रीम कोर्ट के आलोक में वैद्य है। उनका ही मान्य होगा। उनको इसके लिए अंडरटेंकिंग देना होगा। 

ओएमआर शीट से कोई छेड़खानी नहीं करें

बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस बार ओएमआर शीट में ही रौल नंबर भरना होगा। इसमें गोला भरना है। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर ओएमआर शीट से कोई छेड़खानी नहीं करें। ओएमआर शीट पर एक गोला के अतिरिक्त अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं। क्योंकि सिस्टम के साथ मानवीय परीक्षण भी किया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है। हर दिन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। 9 दिसंबर को बिहार सर्वाधिक 555 सेंटर पर परीक्षा लिए जाएंगे। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *