BPSC Result : बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें बीपीएससी मेंस एग्जाम का रिजल्ट

[ad_1]

Bihar Result : BPSC Mains Examination Result download link, bihar public service commission mains result

बीपीएससी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 812 उम्मीदवार सफल हुए हैं।  68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा में सफल कुल 867 उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 जनवरी से 15 जनवरी तक लिया गया।  इंटरव्यू में कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए जबकि पांच उम्मीदवार शामिल नहीं हुए। बिहार पुलिस सर्विस में उप पुलिस अधीक्षक में आठ उम्मीदवार सफल हुए हैं। उन आठ सफल उप पुलिस अधीक्षक में प्रेरणा सिंह, नूरुल हक़, नीरव कुमार पाल, राकेश कुमार, श्रवण कुमार राय, सौरव कुमार,कोमल मेहता और कुमारी प्रियंका शामिल हैं। 

जानिए टॉप 10 में शामिल अभ्यर्थियों को 

1. प्रियांगी मेहता 

2. अनुभव 

3. प्रेरणा सिंह 

4. अंजली जोशी 

5. सौरव रंजन 

6. आसिम खान 

7. अंजली प्रभा 

8. अनुकृति मिश्रा 

9. आकाश कुमार 

10. मीमांसा 

पूरी सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक 

जानिए किस किस विभाग में कितने अभ्यर्थी हुए हैं सफल 

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से गृह विभाग में  पुलिस उपाधीक्षक पद पर आठ अभ्यर्थी सफल हुए, जिला समादेस्टा पद पर 1, जिला अग्निशमन पदाधिकारी पद के लिए 19, कारा अधीक्षक पद के लिए 2, राज्य कर सहायक आयुक्त पद के लिए 7, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पद के लिए 8, अवर निबंधन / संयुक्त अवर निबंधक पद के पर 20, श्रम अधीक्षक पद पर 1, नियोजन / जिला नियोजन पदाधिकारी पद पर 3, प्रोबेशन पदाधिकारी पद पर 1, सहायक निबंधक सहयोग समिति पद पर 4, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय पद पर 5, ईख पदाधिकारी पद पर 2, बिहार शिक्षा सेवा पद पर 4, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पद पर 34, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी पद पर 1, ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद पर 7, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पद पर 40, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद पर 39, आपूर्ति निरीक्षक पद पर 14 और प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर 59 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *