[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने दूसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन की तारीखों के साथ परीक्षा की भी संभावित तारीख की घोषणा कर दी है। शिक्षकों को राज्यकर्मी के रूप में नियुक्ति करने वाली नियमावली लागू होने के बाद इसी महीने दशहरे के दौरान बीपीएससी ने पहली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी किया था। अब आयोग ने अगली परीक्षा के लिए तत्काल तैयारी दिखा दी है।
जानें कब होगा आवेदन, कब होगी परीक्षा
बीपीएससी ने शुक्रवार की शाम द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत शिक्षक प्रधानाध्यापक की प्रतियोगिता परीक्षा लेने की भी घोषणा की। आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी की है कि मध्य विद्यालय (छठी से आठवीं), माध्यमिक (नौवीं-दसवीं) एवं उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) के लिए शिक्षकों के साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रधानाध्यापक से संबंधित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और 14 नवंबर तक आवेदन संभव होगा। आयोग ने दिसंबर में 7 से 10 तारीख के बीच परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। आयोग ने फिलहाल इन तिथियां को संभावित बताया है और बदलाव का विकल्प भी रखा है, लेकिन जिस तरह से पहली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट आया है, ऐसा लग रहा है कि दूसरी परीक्षा भी समय पर हो जाएगी और परिणाम भी आ जाएगा।
आज पिछली परीक्षा के परिणाम पर यह अपडेट
विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षाफल से संबंधित कोई शिकायत या आपत्ति हो तो शपथ पत्र के माध्यम से अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करने के उपरांत अपने Dashboard पर जाकर 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक अपनी शिकायत आय आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।
[ad_2]
Source link