[ad_1]

BPSC
– फोटो : Free Pic
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की गुरुवार से शुरुआत हो रही है। आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर रखी है और अभ्यर्थियों को भी उसी हिसाब से परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए लगभग 8,41,835 लाख अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है। इन परीक्षार्थियों के लिए बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को विशेष रूप से संवाददाता सम्मेलन किया था। उन्होंने जोर दिया था कि पिछले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरने में काफी गलती थी, लेकिन इस बार अभ्यर्थी पहले ही इसका अभ्यास कर उसे ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा हॉल में पहुंचें।
इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं अटकेगा रिजल्ट
आयोग परीक्षा सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इस बार ओएमआर शीट में ही रोल नंबर भरना होगा। इसमें गोला भरना है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ओएमआर शीट से कोई छेड़खानी नहीं करें। ओएमआर शीट पर एक गोला के अलावा अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं। कंप्यूटर सिस्टम के साथ मानवीय भौतिक परीक्षण भी किया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रत्येक सेंटर पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है। हर दिन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। 9 दिसंबर को बिहार सर्वाधिक 555 सेंटर पर परीक्षा ली जाएगी।
[ad_2]
Source link