[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। सोमवार यानी 21 अगस्त से आप अपना परीक्षा केंद्र का नाम जान सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइड पर अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का आवंटन कर दिया है। BPSC के अनुसार, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद Dasboard में लॉग इन करें। मांगी की जानकारी देने के बाद आपको परीक्षा केंद्र का नाम दिखने लगेगा।
BPSC की यह अपील जरूर पढ़ें…
- BPSC ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं। एग्जाम के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर इसे सौंप दें।
- BPSC ने यह भी कहा कि एग्माम शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में इंट्री की अनुमति दी जाएगी। यानी एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
- परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के बाद ही अपना कक्ष छोड़ें।
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाएं।
- BPSC शिक्षक के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंटआउट लें।
B.Ed अभ्यर्थी भी दे सकते हैं परीक्षा
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पष्ट कर दिया है कि B.Ed को लेकर जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है वह आगामी भर्ती परीक्षा में अप्रभावित रहेगी। यानी इस माह होने वाली परीक्षा में B.Ed अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि परीक्षा भी अपने निर्धारित समय (24, 25 और 26 अगस्त ) में आयोजित होगी। इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।
[ad_2]
Source link