[ad_1]

BSEB 10th Exams 2022
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर एग्जाम 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख का एलान क दिया है। एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज यानी 26 अगस्त से शुरु हो चुकी है। यह प्रक्रिया 9 सितंबर तक चलेगी। एग्जाम फॉर्म स्कूल और कॉलेज से भरे जाएंगे और इसकी प्रक्रिया यहां से ही होगी।
जानिए, BSEB की यह सूचना
BSEB ने इंटर मीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करने, शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त कराने, तथा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना जारी किया है। इसमें कहा कि इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
छात्रों के लिए जरूरी सूचना
- यह प्रपत्र दो खंड (A और B) में हैं। खंड A में क्रमांक एक से 17 स्टूडेंट का विवरण भरा हुआ है, जो उनके सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। इसमें स्टूडेंट द्वारा कोई भी छेड़छाड़ परिवर्तन नहीं किया जाना है। स्टूडेंट द्वारा केवल खंड B में क्रमांक 18 से 35 तक के विवराणों को ही भरा जाना है।
पूर्ववर्ती परीक्षार्थी के लिए जरूरी सूचना
- सत्र 2022-24 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटल समुनन्नत एवं क्वालिफाइंग कोटि के स्टूडेंट के लिए यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खंड A और खंड B) के है। इसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन छात्रों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी एवं क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के रूप में इंटरमीडिएट वार्षिक 2024 में शामिल होना चाहते हैं।
[ad_2]
Source link