Budaun: दूल्हा-दुल्हन को लेकर दिल्ली लौटे कार चालक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

[ad_1]

Uproar over death of car driver who returned to Delhi in Budaun

मृतक के परिजन और रिश्तेदार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के उझानी में बुकिंग की कार से परिचित की पत्नी की दिल्ली से विदा कराकर लौटे चालक विकास यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिचित लोग उसे लेकर निजी क्लीनिक पर भी गए थे, लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। यह देख दो लोग भाग गए, लेकिन आरोपियों में एक युवक को दबोच लिया गया। 

मृतक विकास यादव सहसवान थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा निवासी सौदान सिंह का पुत्र था। वह अपनी ईको कार खुद ही चलाता था। कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी दुर्वेश ने अपनी पत्नी की विदा कराने को उसकी कार बुक कराई थी। इसके बाद वह विदा कराके शुक्रवार देर शाम फुलासी लौट आया। बताते हैं कि रात में अचानक ही हालत बिगड़ने पर दुर्वेश समेत तीन लोग उसे लेकर सुकटिया गांव में निजी क्लीनिक पर पहुंचे। 

ये भी पढ़ें- भंडारा खाने गए बच्चे के तोड़े दांत: पिता ने नहीं दिया चंदा तो आरोपियों ने मासूम को पीटा; मुंह से बहा खून

इलाज शुरू होने से पहले ही विकास की मौत हो गई। इसके बाद भनक लगते ही पिता सौदान समेत परिवार के कई लोग सुकटिया पहुंचे तो विकास का शव देख उनके होश फाख्ता हो गए। पिता समेत परिजनों ने विकास की पिटाई से मौत बताकर हंगामा कर दिया। उसी दौरान अफरातफरी के माहौल में दो युवक मौके पर भाग गए। मृतक के परिजनों ने एक युवक को दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *