Budaun Double Murder: आरोपी के चाचा और पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया; पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं सांसद

[ad_1]

03:38 PM, 20-Mar-2024


बच्चों के शवों को देख बेसुध हुईं मां और दादी
– फोटो : अमर उजाला

बुधवार सुबह दस बजे दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कराया गया। दोनों बच्चों के शव घर पहुंचे तो चीत्कार मच गया। पुलिस के जवानों ने पिता समेत परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर 12 बजे दोनों को दफन किया जा सका। बच्चों के दफन तक भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

03:37 PM, 20-Mar-2024

मुख्य हत्यारोपी साजिद के पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस पीएससी मौजूद रही। उसके शव को पुलिस की सुरक्षा में ही गांव सखानू ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सखानू के कब्रिस्तान में उसकी कब्र खोद दी गई है। वहीं उसके शव को दफन किया जाएगा।

03:37 PM, 20-Mar-2024

मुठभेड़ में साजिद को लगी थीं तीन गोलियां

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया गया। मुठभेड़ में साजिद को तीन गोलियां लगी थी। दो गोली उसके सीने में लगी हैं और एक गोली उसके पेट में साइड में लगी है। 

01:51 PM, 20-Mar-2024

सखानू में घर बंद, जावेद की तलाश में तीन टीमों का गठन

दो बच्चों की हत्या में नामजद सखानू निवासी जावेद की तलाश एसओजी के अलावा तीन पुलिस टीमें बनाईं गईं है। जावेद की तलाश में टीमें जुट गईं है। सखानू में आरोपियों के घर खाली पड़े हैं। परिजन भी भा गए।

01:25 PM, 20-Mar-2024

बुधवार सुबह 8:30 बजे दोनों बच्चों के शवों का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। मोहल्ले में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी है। पुलिस बल तैनात है। दोनों बच्चों के घर में मातम पसरा हुआ। कई थानों की पुलिस मौके पर है। 

 

01:14 PM, 20-Mar-2024

Budaun Double Murder: आरोपी के चाचा और पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया; पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं सांसद

बदायूं शहर की बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की हत्या के बाद मंगललार को रात भर गुस्से की आग सुलगती रही। तनावपूर्ण माहौल है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस-पीएसी और अर्ध सैनिक बल तैनात हैं। पुलिस अधिकारी लगातार हालात की अपडेट ले रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के चाचा और पिता को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। उधर, बुधवार को सांसद संघमित्रा मौर्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *