Budaun News: खेल-खेल में दबा दिया एयरगन का ट्रिगर, 10 साल के बालक की गर्दन में लगा छर्रा

[ad_1]

Air gun fired while playing a shrapnel hit the child neck in budaun

घायल बच्चा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई में खेल-खेल में एयरगन चलने पर 10 वर्षीय बालक हरजीत घायल हो गया। उसकी गर्दन में छर्रा जा लगा। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन यहां बालक को भर्ती नहीं किया। बाद में उन्होंने हरजीत को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना तो दूर मजलूमी चिट्ठी तक नहीं दी, जिससे बालक का ऑपरेशन नहीं हो सका। छर्रा बालक की गर्दन में फंसा हुआ है।

ग्राम अहोरामई निवासी प्रमोद कुमार के मुताबिक यह मामला 31 अगस्त का है। उस दिन दोपहर के समय उनका 10 वर्षीय बेटा हरजीत गांव के नजदीक बाग में अपनी बकरियां चरा रहा था। उस दौरान बाग में गांव के कई बच्चे भी खेल रहे थे। वहीं नजदीक में गुलड़िया निवासी एक व्यक्ति का खेत है। वह रोजाना अपनी एयरगन लेकर खेत पर रखवाली करने आता है।

चारपाई के पास रखी थी एयरगन 

बताते हैं कि उसने अपनी एयरगन चारपाई से टेक दी थी। वह अपने खेत में काम कराने में लग गया। बच्चे खेलते-खेलते चारपाई के नजदीक पहुंच गए और एयरगन उठाकर उसे देखने लगे। तभी एक आठ साल के बालक ने एयरगन का ट्रिगर दबा दिया, जिससे एयरगन से छर्रा निकलकर नजदीक में खड़े हरजीत की गर्दन में जा लगा। यह देखकर बच्चे मौके से भाग गए। हरजीत के रोने की आवाज सुनकर कई लोग वहां आ गए। वह बालक की गर्दन से खून रोकने की कोशिश कर रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *