Budaun News: युवक ने नर्सिंग की छात्रा के नाम से बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी, लोगों को भेजे गंदे मैसेज

[ad_1]

Unknown man created fake Instagram ID in the name of nursing girl

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा को उसके ही नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लैकमेल किया गया। उसकी आईडी से लोगों को आपत्तिजनक मैसेज किए गए, जिससे छात्रा की छवि धूमिल हुई। इससे वह तनाव में आ गई। जानकारी होने पर पीड़ित छात्रा के पिता रविवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचे और उन्होंने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

छात्रा मैनपुरी जिले की रहने वाली है। वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कर रही है। उसके पिता का कहना है कि उनकी बेटी काफी परेशान है। वह यहां नर्सिंग का डिप्लोमा करने आई थी लेकिन कोई व्यक्ति उसे लगातार परेशान कर रहा है। उसे ब्लैकमेल कर रहा था। 

ये भी पढ़ें- UP: बुखार का खौफ… इस गांव के पास से भी गुजरने से डर रहे लोग; 10 दिन में आठ ग्रामीणों की हो चुकी है मौत

पिछले माह सितंबर में उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई गई और उस पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की गईस जबकि उनकी बेटी न तो इंस्टाग्राम चलाती है और न ही फेसबुक चलाती है। उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे उनकी बेटी की छवि लगातार धूमिल हो रही है।

जब बेटी ने इस बारे में उन्हें बताया तो वह मैनपुरी से बदायूं पहुंचे। उन्होंने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के संबंध में तहरीर आई थी। जिस पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *