Car Tips: अगर आपकी कार में भी नजर आ रही है ये 5 समस्या तो फौरन करवाएं सर्विसिंग

[ad_1]

ब्रेक में समस्या

ब्रेक में समस्या

ब्रेक में समस्या- वाहन में ब्रेकिंग सिस्टम की कितनी अहमियत होती है ये तो हम सभी जानते हैं. ब्रेक आपके वाहन के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी अहम है. ऐसे में कार चलाते वक्त अगर आपको ब्रेक पैड में कोई भी परेशानी महसूस हो. ब्रेक पैड थोड़े अटने लगे तो आपको तुरंत कार की सर्विस करानी चाहिए. एक समय के बाद वाहन के ब्रेक पैड उखड़ने लगते हैं इन्हें मेंटेन करना बहुत जरूरी है.

इंजन की वार्निंग लाइट

इंजन की वार्निंग लाइट

इंजन की वार्निंग लाइट– कार में इंजन लाइट जली दिखे तो समझ लें कि आपकी कार के इंजन में कोई प्रॉब्लम है. इसकी कोई भी वजह हो सकती है. ऐसे में आपको तुरंत सर्विस सेंटर पर जाकर कार का इंजन चेक कराना चाहिए.

पावर की कमी 

पावर की कमी

पॉवर में कमी- आपको ड्राइविंग के वक्त कार में पॉवर की कमी लगे तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेसन या जाम फ्यूल फिल्टर हो सकता है. ऐसे में कार की पॉवर में कमी से कार की फंक्शनिंग और सेफ्टी दोनों प्रभावित होती है. इसलिए बिना देरी किए आपको तुरंत कार को मेकैनिक को दिखाना चाहिए.

कार से लीकेज

कार से लीकेज

कार से लीकेज- कई बार ऐसा होता है कि आपके कार के नीचे पानी, इंजन आयल, कूलैंट या अन्य किसी चीज को गिरते हुए देखें। ऐसे में इसमें से कुछ भी दिखे तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। अगर कार शुरू हो तो इसे तुरंत इसे मेकैनिक के पास लेकर जायें

कार से आवाज आना

कार से आवाज आना

कार से आवाज आना- अगर कार को स्टार्ट करते वक्त या चलाते समय कोई आवाज आए, तो पता लगाने की कोशिश करें कि आवाज कहां से आ रही है. कई बार ये आवाज आपके वाहन के लिए नुकसान वाली हो सकती है. ऐसे में बार-बार कार के आवाज करने पर तुरंत सर्विस सेंटर या किसी मैकेनिक को कार दिखा लेनी चाहिए.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *