[ad_1]

सीबीआई(सांकेतिक)
– फोटो : Social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। मंगलवार को सीबीआई ने उत्तर मध्य रेलवे, आगरा रेल मंडल के निर्माण विभाग पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने डिप्टी चीफ के कार्यालय और घर दोनों जगह कार्रवाई की। घंटों जांच पड़ताल करती रही। अंत में डिप्टी चीफ को अपने साथ ले गई। सीबीआई रिश्वत से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, जयपुर के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर विजय सिंह को मथुरा बस स्टैंड के पास पांच लाख की रिश्वत देते पकड़ा था। मामले की जांच चल रही है। पूछताछ में कई खुलासे हुए और सीबीआई के राडार पर कुछ और नाम जुड़े।
रेलवे के निर्माण विभाग के कार्यालय पर छापेमारी
इसी कड़ी में सीबीआई ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पीछे निर्माण विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की। यहां ऊपरी मंजिल पर निर्माण विभाग दूरसंचार डिप्टी चीफ मुकेश कुमार का कार्यालय है। सीबीआई उनके कार्यालय पहुंची। यहां घंटों तक जांच पड़ताल की। बताया गया कि सीबीआई टीम आगरा कैंट ऑफिसर कॉलोनी स्थित बांग्ला नंबर-2004 में डिप्टी चीफ मुकेश कुमार के घर पर भी पहुंची थी।
डिप्टी चीफ को अपने साथ ले गई
सीबीआई की कार्रवाई से रेल महकमे में सनसनी फैल गई। कहा तो यह भी जा रहा है कि सीबीआई, डिप्टी चीफ को अपने साथ ले गई है। इससे पहले भी सीबीआई ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पर्सनल विभाग में छापा मारा था। यह पूरा मामला ठेकेदार से रिश्वत से जुड़ा हुआ है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है।
[ad_2]
Source link