दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है।दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण के यहाँ भी सीबीआई की टीम पहुँची है।कुछ बड़े शराब कारोबारियों के यहाँ भी जाँच एजेन्सी ने रेड डाला है।तलाशी के बाद कार्रवाई चल रही है।आनंद तिवारी और पंकज भटनागर के यहाँ भी केंद्रीय जाँच एजेन्सी की यह छापामार नौकरशाह है।आनंद तिवारी आईएएस हैं, जबकि पंकज भटनागर दिल्ली के पूर्व सह आबकारी आयुक्त है।यह कार्रवाई सिर्फ़ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में 21 जगहों की छापेमारी चल रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्विट कर पुष्टि की है।उन्होंने लिखा,’ सीबीआई आई है उनका स्वागत है।हम कट्टर ईमानदार है।लाखों बच्चों का भविष्य बना रहें हैं।बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है, इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।’