[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
नालागढ़ के नवांग्राम स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी में क्लींकर की कमी हो गई है। प्रतिदिन यहां 30,000 से 40,000 सीमेंट बैग कम बन रहे हैं। नवांग्राम स्थित अंबुजा में पहले अर्की के दाड़लाघाट से क्लींकर आता था लेकिन दाड़लाघाट में अदाणी ग्रुप ने अचानक कंपनी को बंद कर दिया है। इसका सीधा असर नवांग्राम स्थित ग्राइंडिंग यूनिट पर पड़ा है।
यहां खाली सीमेंट ही ग्राइंड किया जाता है। अब अदाणी ग्रुप ने इस कंपनी को बंद तो नहीं किया लेकिन यहां पर मध्य प्रदेश और राजस्थान से अपने प्लांटों से क्लींकर भेजा रहा है। लेकिन क्लींकर नियमित रूप से नहीं आ रहा है। दूसरा, धुंध के चलते भी क्लींकर से लदे ट्रक देरी से पहुंच रहे हैं। 6,000 टन का यह प्लांट प्रतिदिन 1,30,000 बैग बना रहा था।
अब कंपनी में मांग तो बहुत है लेकिन क्लींकर की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है। 1,30,000 बैग प्रति दिन तैयार करने वाली कंपनी अब मात्र 90,000 बैग बनाने तक सीमित रह गई है। इससे ट्रक संचालकों को अपनी बारी के लिए दो-दो दिन खड़े रहना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य सुमन चौहान और सेबर सेल के पूर्व अध्यक्ष गुरबख्श चौहान ने बताया कि क्लींकर की कमी के चलते अंबुजा में उत्पादन कम हो रहा है।
[ad_2]
Source link