Chaitra Navratri: वाराणसी में धधकती चिताओं के बीच सजेगी नगरवधुओं की महफिल, महाश्मशान पर श्रृंगार महोत्सव 26 से

[ad_1]

बाबा महाश्मशान नाथ का श्रृंगार महोत्सव 26 मार्च से

बाबा महाश्मशान नाथ का श्रृंगार महोत्सव 26 मार्च से
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट धधकती चिताओं के बीच नगरवधुओं की महफिल सजेगी। बाबा मसाननाथ के सामने नगरवधुएं मुक्ति की कामना के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। चैत्र नवरात्रि की पंचमी से सप्तमी तक मणिकर्णिका घाट स्थित बाबा महाश्मशान नाथ का तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव होगा।

महोत्सव की शुरुआत 26 मार्च से होगी। 28 मार्च को महोत्सव के अंतिम दिन नगर वधुएं महाश्मशान नाथ को भावांजलि प्रस्तुत करेंगी। इससे पहले प्रत्येक वर्ष की भांति रुद्राभिषेक, भोग-आरती व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

तीन दिन तक अलग-अलग आयोजन

महाश्मशान सेवा समिति के अध्यक्ष चैनु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 26 मार्च को बाबा महाश्मशान नाथ का रुद्राभिषेक व भव्य पूजन होगा। 27 मार्च को भोग आरती के बाद विशाल भंडारा व सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 28 मार्च को सांयकाल छह बजे से बाबा का तंत्रोक्त विधि से पूजन पंचमकार का भोग व नगर वधुओं द्वारा नृत्यांजलि रात्रि पर्यंत चलेगी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *