[ad_1]

मां विंध्यवासिनी धाम में जुटा आस्था का सैलाब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम में चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर आस्था का सैलाब उमड़ा है। श्रद्धालुओं ने सिद्धिदात्री मां दुर्गा स्वरूप में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। मंदिर की ओर जानेवाली गलियों में दर्शनार्थी लाइन लगाकर दर्शन करने लगे। मां की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों का इंतजार कर रहे हैं। जय माता दी के नारों से विंध्याचल का कोना-कोना गुंजायमान है। मंदिर के आस पास और सड़कों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है।

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु हाथों में माता का प्रसाद, नारियल व चुनरी लिए मंदिर की ओर बढ़ते जा रहे हैं। भारी भीड़ के बीच कोई गर्भगृह तो कोई झांकी से ही मां के भव्य स्वरूप का दर्शन कर रहा है। दर्शन-पूजन के साथ ही न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी मार्ग के अलावा पक्काघाट मार्ग से मंदिर की ओर पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई है।
[ad_2]
Source link