Chamba Murder: जम्मू के डोडा में आरोपियों की रिश्तेदारी, पुलिस करेगी पूछताछ

[ad_1]

chamba manohar murder case accused relatives in Doda Jammu police started probe

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मनोहर हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपियों की रिश्तेदारी जम्मू के डोडा जिले में है। आरोपियों का डोडा आना-जाना लगा रहता है। वहीं, इनके रिश्तेदार भी चंबा आते-जाते रहते हैं। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है। भाजपा नेता आरोपियों के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप लगा रहे हैं, इसी की जांच को लेकर भी हिमाचल पुलिस जम्मू पुलिस के साथ पत्राचार करेगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि भाजपा नेता लिखकर दें तो मामला एनआईए को सौंपा जा सकता है। अब हिमाचल पुलिस डोडा जिले में आरोपियों के रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी।

उधर, मनोहर हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने बीते दिनों मुख्य आरोपी के दोनों घरों को जला दिया है। इससे कई साक्ष्य नष्ट हो गए हैं। ऐसे में पुलिस को तथ्य जुटाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। पुलिस का मानना है कि अगर घर जलाए न होते तो पुलिस को काफी मदद मिल सकती थी। अब पुलिस आरोपियों के नाम-पते से बैंक खाते खंगाल रही है। अब तक जांच में पता चला है कि एक आरोपी के खाते में सात लाख रुपये की राशि जमा है।

वीडियो वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई

उधर, युवक की हत्या के बाद वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है। इसके अलावा सोशल मीडिया में जनता को भड़काने के लिए जिन लोगों ने आग में घी डालने का काम किया है। उनका भी पता लगाया जा रहा है।

जांच तेजी से चल रही है। मौके पर पुलिस तैनात है। पल-पल की जानकारी ली जा रही है। आरोपियों के घर जलाने से साक्ष्य जुटाने में थोड़ी दिक्कत जरूर है। लेकिन पुलिस साक्ष्य जुटाकर हर पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं, आरोपियों की डोडा जिले में रिश्तेदारी है। इस पहलू पर भी जांच चल रही है। – अभिषेक त्रिवेदी, एडीजीपी कानून व्यवस्था, हिमाचल प्रदेश

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *