[ad_1]

डांड बाजार में भीषण अग्निकांड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में डांड बाजार में तीन कमरे और एक दुकान भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। सोमवार रात 9:00 बजे यह घटना हुई। इससे प्रभावित को करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग की लपटों में दो घरेलू सिलिंडरों समेत फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुए जोरदार धमाके से ग्रामीण सहम गए। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रभावित की पहचान सुरेश कुमार पुत्र जनता गांव जल्हा, डाकघर डांड तहसील सलूणी के रूप में हुई है। दुकान में भड़की आग की सूचना मिलने के बाद सलूणी तहसील मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
अग्निशमन विभाग के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन प्रचंड आग की लपटों में देखते ही देखते दो मंजिला मकान और दुकान जलकर राख हो गए। जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह सोमवार रात 8:30 बजे के करीब सुरेश कुमार अपनी दुकान को बंद कर घर के लिए रवाना हो गए। घर पहुंचने के बाद रात करीब 9:00 बजे उसकी दुकान और तीन कमरों में अचानक आग लग गई।
भीषण अग्निकांड में सुरेश कुमार से रोजी-रोटी का जरिया ही छिन गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, प्रशासन की ओर से कानूनगो जितेंद्र शर्मा और पटवारी संजीव कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन तैयार कर प्रभावित को प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये की फौरी राहत दी। पंचायत प्रधान डांड कांता देवी ने बताया कि सुरेश निर्धन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित को हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग की है। पटवारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रभावित को अनुमानित चार लाख का नुकसान हुआ है।
[ad_2]
Source link