Chamoli: नंदप्रयाग में सड़क किनारे चार दुकानों में लगी आग, रसोई गैस सिलिंडर से भड़की आग में सामान हुआ स्वाहा

[ad_1]

Four Roadside shops caught fire in Nandprayag Chamoli Uttarakhand news in hindi

नंदप्रयाग में दुकानों में लगी आग
– फोटो : एएनआई

विस्तार

नंदप्रयाग में नंदानगर मोटर मार्ग पर चार दुकानों में आग लगने से वहां रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। गोपेश्वर से फायर सर्विस का वाहन मौके पर पहुंचा और आग को काबू किया गया।

दुकानों में रखे रसोई गैस सिलिंडर से आग भड़कने का अनुमान लगाया जा रहा है। नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने प्रभावित दुकानदारों से बात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने आगजनी की घटना से क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत करा दिया है।

बृहस्पतिवार को सुबह करीब चार बजे सबसे पहले वहां से गुजर रही 108 वाहन के चालक ने दुकानों में आग भड़की देखी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। मंगरोली गांव के पूर्व प्रधान तेजवीर कंडेरी ने इसकी सूचना पुलिस थाना और फायर सर्विस को दी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थी। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकानें राख हो गई थी।

ये भी पढ़ें…Dehradun: भूकंप के लिहाज से संवेदनशील दून में पहली बार मास्टर प्लान में चिन्हित की गई भूकंप रेखा, ये है तैयारी

आग से दुकान स्वामी राजेश पुरोहित, रमेश मुनियाल, राजेंद्र मुनियाल, प्रेम सिंह नेगी और भरत कंडेरी की दुकानें आग से स्वाहा हो गई हैं। फायर की टीम के इंचार्ज अमर सिंह रावत, लोकपाल सिंह टाकुली, प्रवीन उनियाल, चालक नरेश सिंह, लतेश कुमार और अनूप सिंह ने वाहन के फायर पंप से आग को काबू किया। दुकानों के भीतर भरे सिलिंडर भी थे, जिससे आग अधिक भड़क गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *