Chamoli News: कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, हादसे में वाहन चालक की मौत

[ad_1]

Taxi driver dies after uncontrolled taxi falls into deep ditch on Karnaprayag-Ranikhet highway Uttarakhand

चमोली में खाई में गिरा वाहन
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर एक टैक्सी अनियंत्रित गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई है। लोगों को घटना का पता सुबह चला। जानकारी के अनुसार शनिवार रात एक जीप गैरसैंण से कर्णप्रयाग की ओर आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर आदिबदरी से पांच किलोमीटर आगे रंडोली गदेरे के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ें…Kedarnath Avalanche: सुमेरु पर्वत से आया एवलांच, लोग बनाने लगे वीडियो, कई बार सामने आ चुकी यहां ऐसी घटना

घटना की जानकारी खेती के ग्राम प्रहरी दिनेश लाल ने रविवार सुबह पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन के अंदर फंसे चालक बीरेंद्र सिंह रावत (48) ग्राम-धारगैड़ (गैरसैंण) के शव को बाहर निकाला और पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। वाहन में सिर्फ चालक सवार था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *