[ad_1]

बाघ
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रेवती की हिम्मत के आगे बाघ की हिम्मत जवाब दे गई। 35 साल की रेवती ने हमला कर रहे बाघ को न सिर्फ भगाया बल्कि सुरक्षित घर भी पहुंची। दूसरे दिन इलाज कराने के लिए अस्पताल भी गईं। बाघ ने उनके एक हाथ में तीन नाखून गड़ाए हैं।
सूखीढांग धूरा के सेतीचौड़ निवासी हीरा सिंह बोहरा की पत्नी रेवती पशुओं के लिए चारा लेने के लिए मंगलवार की दोपहर चंपावत वन प्रभाग के धूरा से लगे जंगल में अकेले गई थीं। वहां बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। बचाव में उसने दरांती मारी तो बाघ पहले तो खाई की ओर भागा लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आकर हमला किया।
[ad_2]
Source link