[ad_1]

Chandauli crime: गबन के आरोपी कोल व्यवसायी को मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार की रात बड़े कोल व्यवसायी सचिन जैन को मऊ के कैलाशपुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी व्यवसायी पर दर्ज एक मुकदमे के कार्रवाई की गयी है।
बता दें कि मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी सचिन जैन पर मुरादाबाद के व्यवसायी ने लाखों रुपये के गबन का मामला मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार की रात मुरादाबाद पुलिस सूचना पर पीडीडीयू नगर पहुंची।
मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी सचिन जैन को नगर के कैलाशपुरी मोड़ के पास से पकड़ लिया और मुग़लसराय कोतवाली ले आयी। जहां आवशयक कार्रवाई के बाद मुरादाबाद पुलिस सचिन जैन को अपने साथ ले गयी। इस संबंध में मुग़लसराय कोटवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी सचिन जैन पर रुपयों के गबन के आरोप में मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज था। उस मामले में मुरादाबाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर और आवश्यक कार्रवाई के बाद अपने साथ ले गयी है।
[ad_2]
Source link