Chandauli News: कपड़े का फंदा बनाकर लटक गया युवक, रात में खोजते हुए मड़ई पहुंची मां तो रह गई सन्न

[ad_1]

Boy  hanged himself by making a cloth noose, the mother reached the shanty while searching in the night and wa

जय किशन राजभर (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चंदौली में स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी  गांव निवासी 18 वर्षीय किशोर जय किशन राजभर ने सोमवार की रात गले में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि और जिद्दी था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

हिनौती दक्षिणी गांव निवासी होरीलाल राजभर के दो पुत्रों में छोटा पुत्र जय किशन राजभर मंदबुद्धि और जिद्दी स्वभाव का था।  बड़ा पुत्र किशन बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जय किशन राजभर बीती रात घर पहुंचा और बकरी बांधने के खपड़ैल नुमा मड़ई में गया और  अपने गले में कपड़े का फंदा बनाकर मड़ई के बास के बडेर में बांधकर फांसी लगाकर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई: गले पर फंदे की इंजरी मिली और…, एसीपी सारनाथ ने किया बड़ा खुलासा!

काफी रात गए घर नहीं लौटा तो मां शीला पुत्र को खोजते हुए बाहर निकली, मड़ई में पुत्र को लटकता देख सन्न रह गई। सूचना लगते हैं गांव के लोग बड़ी संख्या में जुट गए। परिजनों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी जनक यादव को दे दी। फोर्स के साथ मौके पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पिता होरी लाल राजभर की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु भेज दिया।

घटना से परिवारजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *