[ad_1]

Chandauli News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के असिन्टेट कमांडेंट कार्यालय के पीछे गलियारे में मंगलवार की दोपहर में 12 बजे कबाड़ में आग लग गई। आग से कार्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। एक घंटे के प्रयास से आग बुझी।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पिछले हिस्से में सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के समीप गलियारे में टूटे फूटे फर्नीचर रखा जाता है। मंगलवार की दोपहर में किसी तरह फर्नीचर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे कर्यालय में अफरा तफरी मच गई।
गलियारा तक जाने का रास्ता संकरा होने के कारण कुछ कर्मचारी बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर चढ़ कर बाल्टी से पानी फेंकने लगे। वहीं आरपीएफ के जवानों ने भी आग बुझाना शुरू कर दिया। आग बुझाने के दौरान चंद्रकांत शर्मा और अंजनी कुमार यादव झूलस गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई। डीआरएम राजेश गुप्ता, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। आग से कबाड़ के साथ आफिस में लगे चार विंडो एसी सहित अन्य सामान जल गए। इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया की आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। रेलकर्मियों और आरपीएफ जवानों की तत्परता से समय से आग बुझ गई।
[ad_2]
Source link