Char Dham Yatra: 55 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य, मोबाइल पर मिलेगी जानकारी

[ad_1]

55 साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों की होगी स्वास्थ्य जांच

55 साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों की होगी स्वास्थ्य जांच
– फोटो : iStock

विस्तार

चारधाम यात्रा में आने वाले 55 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की इस बार अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इससे कम उम्र के श्रद्धालु यदि अस्वस्थ लगते हैं तो मेडिकल रिलीफ कैंप पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी होगी। पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं से मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है।

Chardham Yatra 2023: महंगी हुई घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा, तीर्थयात्रियों को अब देना होगा इतना किराया

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले यात्रियों से भी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जाए। साथ ही यात्रा के दौरान 55 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच जाएगी। इससे कम आयु के लोगों को जो देखने में अस्वस्थ लगते हैं, उनका भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा। पंजीकरण के बाद यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और उपाय की जानकारी कॉल, मैसेज, ऑडियो मैसेज के माध्यम दी जाए। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव स्वास्थ्य आर.राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनिता शाह समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *