Chardham yatra: ऋषिकेश में सारी व्यवस्थाएं हुईं ध्वस्त, चार घंटे ठप रहा पंजीकरण, धूप में बैठे रहे तीर्थयात्री

[ad_1]

Chardham yatra: All arrangements collapsed in Rishikesh, registration stalled for four hours

धूप में बैठे पंजीकरण करने के लिए आए यात्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में दूसरे दिन तीर्थयात्रियों की भीड़ जुटने पर सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। सुबह से ही यात्री पंजीकरण के लिए लाइन में लगने लगे। सुबह 10 बजे तक एक हजार से ज्यादा यात्री कैंप में एकत्र हो गए थे। यहां आठ काउंटर पर 16 लाइनें लग चुकी थीं। बनाया गया टिनशेड बहुत छोटा पड़ गया और यात्री धूप में खड़े होने को मजबूर हुए।

Chardham yatra 2023: आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, तीर्थयात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

सुबह 10 बजे स्लॉट फुल होने की सूचना दे दी गई, जिसका यात्री विरोध करने लगे। इस बीच यात्रियों की लाइनें टूट गईं, जिससे उनके बीच आपस में भी कुछ देर बहस भी हुई। स्लॉट फुल होने की सूचना पर यात्रियों ने कहा कि चार घंटे से लाइन में लगे हैं। पंजीकरण का नंबर आया तो स्लॉट फुल होने की सूचना दे दी गई। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक अलग-अलग अंतराल में स्लॉट उपलब्ध न होने से यात्रियों को पंजीकरण के लिए इंतजार करना पड़ा।

सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक पंजीकरण ठप ही रहा। इस बीच तमाम यात्री अपनी बारी का इंतजार करने के लिए धूप में भी बैठ गए, जिस पर प्रशासन ने आनन-फानन में ट्रांजिट कैंप परिसर में टेंट लगवाना शुरू कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *