Chardham Yatra: केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में दो तीर्थयात्रियों की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

[ad_1]

Chardham Yatra 2023 Andhra Pradesh Elderly Pilgrim dies of heart attack in Kedarnath

तीर्थयात्री की मौत
– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार

चारधाम यात्रा के दौरान बुधवार को दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। केदारनाथ दर्शन को आंध्र प्रदेश से आए एक बुजुर्ग यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएमओ डाॅ. हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि राजा मौली (70) दर्शन के लिए केदारनाथ आए थे। सुबह 8 बजे मंदिर से कुछ दूर उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। अन्य लोगों ने पुलिस के सहयोग से उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, यात्रा के पांचवे दिन यमुनोत्री धाम में मध्य प्रदेश के एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। मृतक यात्री के साथियों और पुलिस के जवानों ने शव को जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, काशीनाथ जोशी(67) बुधवार शाम को यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। धाम के दर्शन के दौरान काशीनाथ बेहोश हो गए और हृदय गति रुकने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Chardham Yatra: केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए टोकन सिस्टम शुरू, एक घंटे में 1200 श्रद्धालु कर रहे दर्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *