Chardham Yatra: चाय और खाने-पीने के नाम पर तीर्थयात्रियों को करनी पड़ रही जेब ढीली, यहां के हाल उठा रहे सवाल

[ad_1]

Chardham yatra 2023 Pilgrims are getting expensive tea and food in transit camp Rishikesh uttarakhand news

चारधाम यात्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में चाय और खाने-पीने के नाम पर तीर्थयात्रियों को अपनी जेब बहुत ढीली करनी पड़ रही है। चाय और खाना महंगा होने के कारण तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। मजूबरन उन्हें नाश्ता करना पड़ रहा है और सब कुछ देखते हुए अधिकारी चुप हैं।

चारधाम यात्रा शुरू होने पहले पर्यटन विभाग ने ट्रांजिट कैंप में दो कैंटीन के संचालन के लिए टेंडर किए थे। अब इन दोनों में से एक कैंटीन में तो खाना और चाय के नाम पर तीर्थयात्रियों की जेब कट रही है। इस कैंटीन में चाय 25 रुपये कप मिल रही है।

दाल-चावल, राजमा-चावल, छोले-चावल 100 रुपये प्रति प्लेट मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में खुलेआम लूट मची है। वहीं, यात्रा प्रशासन के अधिकारी भी खाने के ऊंचे दाम के लिए ब्रांड की दुहाई दे रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *