Chardham Yatra: राज्यपाल ने ‘चारधाम साथी’ मोबाइल एप किया लांच, यात्रियों को मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

[ad_1]

Chardham Yatra 2023: Governor Gurmeet Singh Launches launches Chardham Sathi Mobile app

मोबाइल एप
– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के ‘चारधाम साथी’ मोबाइल एप को लांच किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराया जाना है।

राज्यपाल ने कहा कि मोबाइल एप से यात्री नजदीकी विवेकानंद हेल्थ मिशन चिकित्सालय की जानकारी, वहां उपलब्ध सेवाएं, आपातकालीन नंबर की जानकारी आदि प्राप्त कर सकेंगे। विवेकानंद हेल्थ मिशन चारधाम यात्रा स्थलों पर इलाज की मुफ्त सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि चारधाम में आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए यह मोबाइल एप उपयोगी साबित होगा।

Badrinath Dham: धाम खींच लाती है आस्था…पिछले 35 सालों से कानपुर के राजीव हैं बदरी विशाल के पहले दर्शनार्थी

सोसाइटी ने उत्तराखंड में 11 स्थानों पर अपने चिकित्सालय स्थापित किए हैं, जो विवेकानंद हेल्थ मिशन के सेवाभाव को दर्शाता है। उन्होंने खुद भी बदरीनाथ स्थित चिकित्सालय का भ्रमण किया है। हेल्थ मिशन सोसाइटी ने अब तक लाखों मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं।

सोसाइटी के सचिव डॉ. अनुज सिंघल ने बताया सोसाइटी की ओर से श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम व गंगोत्री धाम में आईसीयू युक्त चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा है। इनमें लैब की सुविधा, डिजिटल एक्स-रे सुविधाएं एवं फार्मेसी इत्यादि की मुफ्त सुविधाएं हैं।

देशभर से 60 से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने चारधाम यात्रा चिकित्सालयों में स्वैच्छिक रूप से अपनी सेवाएं देने की सहमति दी है। श्री केदारनाथ धाम में 50 बेड के अस्पताल की कार्रवाई चल रही है। इस मौके पर सोसाइटी के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. प्रवीन कुमार रेड्डी, डॉ. तारा, डॉ. संजय शाह उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *