[ad_1]

केदारनाथ में उड़ान भरता हेलीकॉप्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हेली हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने केस्ट्रल एविएशन का केदारनाथ हेली सेवा संचालन स्थगित कर दिया है। कंपनी की ओर से फाटा और सिरसी हेलिपैड से कंपनी को हेली संचालन करना था।
23 अप्रैल को केदारनाथ हेलिपैड पर निरीक्षण के लिए गए यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की केस्ट्रल कंपनी के हेलिकॉप्टर के पीछे टेल रोटर पंखे से कट कर मौत हो गई थी। हादसे के दौरान डीजीसीए की टीम भी केदारनाथ में ही मौजूद थी। डीजीसीए ने इस पर कार्रवाई करते हुए केस्ट्रल कंपनी के माध्यम से की जानी वाली हेली सेवा का संचालन स्थगित किया है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से नौ कंपनियों को हेली सेवा का काम दिया है। इसमें केस्ट्रल कंपनी ने सिरसी और फाटा हेलिपैड से हेली सेवा संचालन करना था, लेकिन हेली सेवा संचालन से पहले ही केदारनाथ हेलिपैड पर हादसा हो गया।
यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि डीजीसीए की ओर से हादसे की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक केस्ट्रल कंपनी की हेली सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link