[ad_1]

चारधाम यात्रा
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के इस बार पांच विकल्प होंगे। इस बार टोल फ्री नंबर के जरिये पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी। चारधाम यात्रा अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन तय होगी। इसके बाद पर्यटन विभाग 20 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा।
वहीं, परंपरा के अनुसार गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं। इसकी औपचारिक घोषणा मंदिर समितियों की ओर की जाएगी। श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट के अलावा चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1364 पर कॉल कर पंजीकरण करा सकेंगे।
वहीं, चारधाम यात्रा के लिए तैयार हो रहे टूरिस्ट एप, वाट्सएप के जरिये भी पंजीकरण हो सकेगा। साथ ही ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे। हालांकि विभाग का ऑनलाइन पंजीकरण पर ज्यादा फोकस है।
कंट्रोल रूम का समय बढ़ेगा
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूप स्थापित है। बीते वर्ष इसका समय सुबह 8 से रात नौ बजे तक था। इस बार समय सुबह 7 से रात 10 बजे तक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें… Chardham Yatra: चारधाम में VIP दर्शनों के लिए शुल्क लगाने की तैयारी, जानें इस बार क्या बदलाव आएंगे नजर
चारधाम यात्रा के लिए प्रत्येक श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य है। विभाग ने पंजीकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।-एसएस सामंत, वरिष्ठ शोध अधिकारी पर्यटन विभाग-
[ad_2]
Source link