Chardham Yatra 2023: एडवांस बुकिंग वाले यात्रियों को रात में बैरियर पर नहीं रोकेगी पुलिस, ये भी मिलेगी सुविधा

[ad_1]

Kedarnath Yatra 2023: Police will not stop passengers with advance booking at the barrier at night

चारधाम यात्रा
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. दीपक सैनी ने चमोली तहसील सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ ही व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सूर्य प्रकाश समेत कई होटल व्यवसायियों ने कहा कि कई बार हाईवे बंद होने पर यात्री समय से होटल नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें रात में ही बैरियर पर रोक दिया जाता है। लिहाजा उन्हें देर रात तक भी एडवांस बुकिंग वाले होटल तक भेजा जाए। इस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी भी बुकिंग वाले तीर्थयात्री को बैरियर पर नहीं रोका जाएगा। संबंधित होटलों तक भेजने में यात्रियों की मदद भी की जाएगी।

Kedarnath Yatra 2023: धाम में भोजन की दरें निर्धारित, 200 रुपये में मिलेगा नाश्ता, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि सुरक्षित और सुगम तीर्थयात्रा के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पेयजल, विद्युत, संचार और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य जल्द पूरा करने, बिरही चाड़ा और बाजपुर चाड़ा में सड़क का डामरीकरण करने के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम करने, यात्रा मार्ग के पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल की नियमित सप्लाई के निर्देश दिए। कहा कि व्यापारियों ने हाईवे तक सामान फैलाया तो चालान होगा। व्यापार संघ के महामंत्री आशीष ने चमोली बाजार के लिए कोठियालसैंण से सप्लाई हो रही पंपिंग योजना की मरम्मत की मांग उठाई।

कहा कि यात्राकाल में बाजार में पेयजल किल्लत रहती है। इस पर एसडीएम ने जल निगम के अधिकारियों को शीघ्र पेयजल की नियमित सप्लाई के निर्देश दिए। होटल एसोसिएशन पीपलकोटी के रूप सिंह गुसाईं ने पीपलकोटी में पेयजल और शौचालय की समस्या रखी। छिनका और बिरही और मैठाणा में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की गई। एसडीएम ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को हाईवे पर जहां कार्य नहीं चल रहा है वहां से मलबे के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, तारा दत्त थपलियाल, सूर्यप्रकाश कुंवर, आनंद गोस्वामी और रूप सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *