[ad_1]

हरिद्वार में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची जिला प्रशासन की टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में अव्यवस्थाओं के खुलासे और तीर्थयात्रियों के हंगामे के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है। रातों-रात पंजीकरण काउंटर के बाहर यात्रियों को धूप से बचाव के लिए कैनोपी लगा दी गई, पर उसमे कूलर नहीं लगे हैं। यात्रियाें की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय बना दिया गया है।
यात्रियों को पेयजल मुहैया कराने के लिए दो आरओ वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। मात्र दो शौचालय हैं, जिससे भीड़ बढ़ने पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। रेलवे स्टेशन के पास राही मोटल में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र खोला है। बीते दो दिनों तक निर्धारित समय पर काउंटर नहीं खुलने से तीर्थयात्रियों ने जमकर हंगामा किया था।
परीक्षण से पहले ही व्यवस्थाएं चौकस हो गई
अव्यवस्थाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे जिला प्रशासन की किरकिरी हुई, लेकिन शनिवार को डीएम के निरीक्षण से पहले ही व्यवस्थाएं चौकस हो गईं। केंद्र पर काउंटर सुबह निर्धारित समय पर खुल गए। सीमित यात्री संख्या की बाध्यता खत्म होने से भी बड़ी राहत मिली। इससे पंजीकरण के लिए मारामारी कम हो गई।
पर्यटन विभाग ने आनन-फानन में पंजीकरण काउंटरों के बाहर यात्रियों के धूप से बचाव के लिए कैनोपी लगा दी। परिसर में कैनाेपी से 40 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाला एक प्रतीक्षालय भी बना दिया गया है। पेयजल के लिए दो आरओ वाटर कूलर भी परिसर में लगाए गए हैं।
[ad_2]
Source link