[ad_1]

चारधाम यात्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चारधाम यात्रा के दौरान बारिश या किन्हीं और कारणों से मुख्य सड़कों के बाधित होने पर सरकार की ओर से वैकल्पिक मार्गों का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। मुख्य मार्गों के बंद होने की स्थिति में जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
मानसून के दौरान चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन के चलते अकसर मार्ग बंद हो जाते हैं। इस दौरान भारी मात्रा में मलबा आ जाने से गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ मार्ग जगह-जगह से बाधित हो जाता है। इसलिए शासन की ओर से यात्रा से पूर्व ही चारधाम मार्ग के लिए वैकल्पिक रास्तों का एक रोडमैप तैयार किया गया है।
मार्ग खोले जाने तक ट्रैफिक को इन वैकल्पिक रास्तों पर डाइवर्ट किया जा सकेगा। इस अलावा मार्गों को खोलने के लिए खंड स्तर पर जेसीबी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link