[ad_1]

चारधाम यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चारधाम यात्रा में सुरक्षा और यातायात के मद्देनजर चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी व सहयोगी बल तैनात रहेंगे। इनके ऊपर पार्किंग से लेकर यात्रियों को रास्ता दिखाने तक की जिम्मेदारी रहेगी। किसी भी इमरजेंसी के लिए एसडीआरएफ की पोस्ट को भी इस बार बढ़ाया गया है। पिछले साल इनकी संख्या 27 थी, जिसे 31 कर दिया गया है। जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें भी जगह-जगह तैनात रहेंगी।
आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। यात्रा मार्ग पर 48 थाने और 78 चौकियां हैं। 57 अस्थायी चौकियां और खोली गई हैं। पर्यटन पुलिस की भी 37 चौकियां यात्रा मार्ग पर रहेंगी। पर्यटन पुलिस लोगों को रास्ता समझाने, उनकी भाषा में बात करने समेत अन्य जानकारी देगी।
उन्होंने बताया कि इस बार केदारनाथ धाम में सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। चारों धामों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। इमरजेंसी होने पर डायल 112 को अलर्ट मोड पर रखा गया है। फोर्स की तैनाती हरिद्वार से ही शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link