ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को Mukesh Ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे Jio AI

[ad_1]

Mukesh Ambani Announce Jio AI To Challenge Sam Altman ChatGPT : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AI के मामले में बड़ा ऐलान कर दिया है. मुकेश अंबानी की तरफ से सबको एआई ऐक्सेस देने का ऐलान किया गया है. ऐसा करने के साथ ही उन्होंने सैम ऑल्टमैन की उस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लोग कभी भी एआई जेनरेटिव टूल नहीं बना पाएंगे.

jio ai news

दरअसल, चैटजीपीटी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन दो महीने पहले भारत आये थे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारतीयों के लिए चैटजीपीटी जैसा एआई टूल बनाना नामुमकिन है. अगर वो ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो असफल होंगे. अब मुकेश अंबानी सैम ऑल्टमैन का यह अहंकार तोड़ने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी ने सैम ऑल्टमैन की चुनौती को स्वीकार कर लिया है.

mukesh ambani announce jio ai platform

मुकेश अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक आमसभा में एआई को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो भारतीयों के लिए एक नया एआई सिस्टम विकसित करने जा रही है, जो इस्तेमाल में बिल्कुल चैटजीपीटी जैसा होगा. जियो की ओर से दावा किया गया है कि उनकी तरफ से एआई हर जगह और हर किसी के लिए उपलब्ध होगा.

chatgpt news

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के पास एआई टूल विकसित करने की पूरी ताकत, टेक्नोलॉजी और नॉलेज है. उन्होंने कहा कि जियो प्लैटफॉर्म भारत में एक एआई बेस्ड सॉल्यूशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे भारतीय के लोगों और कारोबार को एआई का लाभ हो सके. उन्होंने कहा कि इस चीज के लिए भारत के पास क्षमता, डेटा और प्रतिभा तीनों का भंडार है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *