ChatGPT में आया Incognito Mode फीचर, अब बिंदास होकर पूछें AI ChatBot से सवाल

[ad_1]

ChatGPT update

ChatGPT Incognito Mode: ओपनएआई (OpenAI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) के लिए इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) प्राइवेसी फीचर रोल आउट किया है. यह फीचर यूजर और चैटबॉट के बीच के कन्वर्सेशन को प्राइवेट रखेगा. यह यूजर्स और चैटबॉट की बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड नहीं करेगा.

chatgpt data leak

सैन फ्रांसिस्को बेस्ड स्टार्टअप कंपनी इस फीचर को फिलहाल ChatGPT Business सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए टेस्ट कर रही है. प्रीमियम यूजर्स को इस फीचर के साथ-साथ अतिरिक्त डेटा कंट्रोल के फीचर्स भी मिलेंगे.

OpenAI Chatbot ChatGPT gets new privacy feature

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी का नया प्राइवेसी फीचर लाने के पीछे ओपनएआई का मानना है कि इंकॉग्निटो मोड आने से चैटजीपीटी यूजर की चैट सिक्योर रहेगी.

chatgpt data privacy

चैटजीपीटी में नया और जरूरी अपडेट पेश करते हुए ओपनएआई यूजर्स की हिस्ट्री को सिक्योर रखना चाहती है. वहीं, नये फीचर इंकॉग्निटो मोड की मदद से यूजर की चैट को प्राइवेट रखा जा सकेगा.

what is incognito mode

इनकॉग्निटो मोड प्राइवेट सर्चिंग का जरिया है. जब कोई यूजर किसी वेबसाइट पर कोई जानकारी तलाशता है, वेब ब्राउजर डिफॉल्ट मोड में यूजर की सर्च हिस्ट्री और एक्टिविटी ट्रैक करता है. सिस्टम में रिकॉर्ड होने से हिस्ट्री के जरिये उस इंफॉर्मेशन पेज पर पहुंचा जा सकता है. ऐसे में इनकॉग्निटो मोड यूजर की पहचान और उसकी वेब हिस्ट्री छिपा कर रखता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *