ChatGPT से पैसा कमाने का तरीका पूछकर लखपत‍ि बना शख्स, ट्विटर पर शेयर की सक्सेस स्टोरी

[ad_1]

ChatGPT एक-एक चीज बताता गया डीटेल से

जैक्‍सन फॉल यह देखकर हैरान थे. वह सवाल पूछते गए और चैटजीपीटी उन्हें जवाब देता गया. उसने पहले जैक्‍सन को एक वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया. वेबसाइट की डिजाइन, लोगो, डोमेन नेम, आर्टिकल सहित सबकुछ तय करने में उनकी मदद की. चैटजीपीटी ने ब्रांडिंग के तरीके भी सिखाये. यही नहीं, ग्राहकों की मांग के अनुसार प्रोडक्ट रखने की भी सलाह दी. चैटजीपीटी ने यह भी बताया कि इन्‍वेस्‍टमेंट कैसे आयेगा. जैक्‍सन फॉल ने बताया है कि वह चैटजीपीटी के सारे संदेशों को फॉलो करते गए और एक ही दिन में उनकी कंपनी खड़ी हो गई. उन्होंने बताया है कि आज मेरी फर्म में कई निवेशक हैं और फर्म का बाजार मूल्‍य 25,000 डॉलर (लगभग 20 लाख 60 हजार रुपये) से ज्यादा हो गया है. अब जैक्‍सन ने चैटजीपीटी से अपनी कंपनी को और बड़ा बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं. उसके जवाब के आधार पर वह अगला कदम उठाएंगे. जैक्‍सन फॉल का यह ट्वीट वायरल हो चला है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *