[ad_1]
भारतीय यूजर्स भी प्रभावित
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Group-IB की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए डेटा का इस्तेमाल साइबर क्राइम में हो सकता है. ChatGPT के इस डेटा लीक में भारत के यूजर्स की भी निजी जानकारी शामिल है. इसमें करीब 12,632 भारतीय ChatGPT यूजर्स का डेटा शामिल है. रिपोर्ट की मानें, तो जानकारी चुरानेवालों ने एशिया पैसिफिक क्षेत्र के यूजर्स को अपना सबसे ज्यादा शिकार बनाया है. यह डेटा जून 2022 से मई 2023 के बीच का है, जिसके मुताबिक हैक हुए अकाउंट्स में 40 प्रतिशत से ज्यादा एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर मिडिल ईस्ट-अफ्रीका जबकि तीसरे नंबर पर यूरोप है.
[ad_2]
Source link