Chennai Egmore Express : बिहार के गया में ट्रेन का इंजन बेपटरी; चालक ने सिग्नल की अनदेखी की, जानें अपडेट

[ad_1]

Bihar News : Chennai Egmore train derailed in Gaya bihar, train accident today news in hindi

बेपटरी हुई ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


 गया जंक्शन पर शनिवार की शाम ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। प्रथम दृष्ट्या में घटना का कारण चालक के द्वारा सिग्नल ओवर शूट कर देना बताया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम गया जंक्शन पर चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस आई थी। ट्रेन के आने के बाद इसके रेक को वाशिंग पीट लाइन पर ले जाना था। इसके लिए लाइट डीजल इंजन को शंटिंग कर प्लेटफार्म संख्या 7 के पास से आगे बढ़ाया रहा था। इसी दौरान लाल सिग्नल को चालक ने ओवरशूट कर दिया। इसके बाद कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद एक मोटर पॉइंट को बर्स्ट करते हुए इंजन आगे बढ़ने लगी और देखते ही देखते इंजन बेपटरी हो गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार इंजन के अगले ट्रॉली के छः चक्के बेपटरी हो गये। घटना 18:50 के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन(एआरटी) के कर्मचारी तत्काल वहां पहुंच गए। अभी तक राहत कार्य जारी है। इस दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *