Chetak EV का छा गया जादू, चार गुना बढ़ी बिक्री, जानें वजह

[ad_1]

Chetak EV Sales: ऑटो सेक्टर (Auto Sector) की कई कंपनियां जून महीने की बिक्री के आंकड़े पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में घरेलू दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भी जून बिक्री (June Sales) के आंकड़े पेश कर दिये हैं. जून के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak EV) चार गुना ज्यादा बिका है. बीते साल 2022-23 में बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ईवी की बिक्री चार गुना बढ़कर 36,260 यूनिट्स हो गई है.

बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बिक्री बीते वित्त वर्ष 2022-23 में चार गुना होकर 36,260 इकाई पर पहुंच गई. भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर संकट कम होने की वजह से चेतक ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. कंपनी ने 2021-22 में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,187 इकाइयां बेची थीं.

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से वाहन उद्योग प्रभावित हुआ है. इससे 2022-23 की पहली तिमाही में चेतक का उत्पादन भी प्रभावित हुआ. कंपनी ने कहा कि इसके बाद आपूर्ति संबंधी दिक्कतें कम हुईं और चेतक का विनिर्माण बढ़ाया गया. बजाज के चर्चित ब्रांड चेतक को 2020-21 में बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में दोबारा उतारा गया था. मार्च, 2021 को समाप्त साल में घरेलू बाजार में चेतक ईवी की बिक्री 1,395 इकाई रही थी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *