[ad_1]

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार की सुबह के अर्घ्य के साथ ही आस्था का महापर्व सम्पन्न हो जायेगा। इसके बाद बिहार से बाहर वापस लौटने की होड़ लग जाएगी। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेन के टिकट उपलब्ध कराया है।
यह हैं वह ट्रेन।
बरौनी जंक्शन-बैंगलोर स्पेशल ट्रेन (06228) में 21 नवंबर के लिए 2 टायर एसी में 56 सीट, 3 टायर एसी में 235 सीट और स्लीपर में 367 सीट उपलब्ध हैं। राजधानी स्पेशल पटना जंक्शन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02249) में 24, 26, 28 और 30 नवंबर के लिए 1 टायर एसी में 20 सीट, 2 टायर एसी में 293 सीट और 3 टायर एसी में 489 सीट उपलब्ध हैं। रक्सौल- हावड़ा स्पेशल ट्रेन (03846) में 21 नवंबर के लिए स्लीपर में 595 सीट और 24 नवंबर के लिए स्लीपर में 597 सीटें उपलब्ध हैं। इसलिए यात्री अपनी सुविधाओं को देखते हुए जल्द से जल्द रिजर्वेशन करा सकते हैं। पूरा डिटेल्स जानने के लिए इस लिंक को खोलें।
बिहार आने वाले लोगों की बढ़ी थी परेशानी
बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग हों या पढ़ने वाले विद्यार्थी, दीपावली और आस्था के महापर्व छठ में बिहार आने के लिए काफी परेशान थे। ट्रेनों में सीट की उपलब्धता नहीं होने की वजह से उनका घर आना असंभव सा हो रहा था। लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनों में या तो लम्बी वेटिंग चल रही थी या फिर टिकट ही उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इसके लिए प्रवासी मजदूरों से बस वालों ने मनमाना किराया वसूला। ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं होने की वजह से फ्लाइट के टिकट भी महंगे हुए। हालांकि इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलायी, जिससे उनका बिहार आना बहुत हद तक आसान हुआ। फिर वापस लौटने के लिए भी कई स्पेशल ट्रेन चलाई। और अब भारतीय रेलवे उन यात्रियों को बता रही है कि किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीटें उपलब्ध हैं ताकि वह लोग जल्द से जल्द अपने टिकट का रिजर्वेशन करा सकें।
[ad_2]
Source link